ये हुई ना बात! अब पफ़ को हम तुमसे ज्यादा पोस्टिंग नही करने देंगे, प्रोमिस, चौधरी अंकल का प्रोमिस। अगर पफ़ की पोस्ट पापा टाइप करेंगे तो तुम्हारी पोस्ट हम टाइप करेंगे|अरे तुम्हारी मम्मी को भी तो कम्प्यूटर आता है उनसे कहो, अगर वो नही टाइप करके देती तो हमे बता देना। हम करेंगे पक्का।
हमने तुम्हारा ब्लोग देखा। तुम्हारे स्कूल की फ़ोटो भी। बहुत अच्छा लगा। हम -लोग अब फ्रेंड-फ़्रेंड बन जाते हैं। नयी नयी शैतानियाँ करते रहेंगे हम लोग ताकि पापा लोगों को हमारे ब्लोग पर लिखने के लिये नयी कहानियाँ मिलती रहें । मेरे ब्लोग पर आते रहना । मैं भी तुम्हारे ब्लोग पे आया करूँगी ।
2 comments:
ये हुई ना बात!
अब पफ़ को हम तुमसे ज्यादा पोस्टिंग नही करने देंगे, प्रोमिस, चौधरी अंकल का प्रोमिस। अगर पफ़ की पोस्ट पापा टाइप करेंगे तो तुम्हारी पोस्ट हम टाइप करेंगे|अरे तुम्हारी मम्मी को भी तो कम्प्यूटर आता है उनसे कहो, अगर वो नही टाइप करके देती तो हमे बता देना। हम करेंगे पक्का।
हाय मिश्टी ,
हमने तुम्हारा ब्लोग देखा। तुम्हारे स्कूल की फ़ोटो भी। बहुत अच्छा लगा। हम -लोग अब फ्रेंड-फ़्रेंड बन जाते हैं। नयी नयी शैतानियाँ करते रहेंगे हम लोग ताकि पापा लोगों को हमारे ब्लोग पर लिखने के लिये नयी कहानियाँ मिलती रहें । मेरे ब्लोग पर आते रहना । मैं भी तुम्हारे ब्लोग पे आया करूँगी ।
इगा
Post a Comment