Wednesday, June 20, 2007

ये मेरा जोकर है।


ये मेरा जोकर है। ये मेरे स्‍कूल से मिला है- पिछले स्‍कूल ऐनेक्‍स कांन्‍वेंट से। मैं उस स्‍कूल से प्‍यार करती हूँ। एनेक्‍स कांन्‍वेंट स्‍कूल के मेरे दोस्‍त सुरभि, सोहम और समर्थ मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त थे। अब मैं नए स्‍कूल बाल भारती मे आ गई हूँ। अब बाल भारती स्‍कूल में मेरे दोस्‍त हैं- प्रियल, खुशी रावत।

Wednesday, June 13, 2007

आओ अपना स्‍कूल दिखाऊं

मेरे स्‍कूल का नाम है बाल भारती स्‍कूल। ये रोहिणी में है। मेरे स्‍कूल की फोटो ये है-



मेरी मैम का नाम है साक्षी मैम। वो मुझे प्‍यार करती हैं। मैं स्‍कूल में ड्राईंग ही करती हूँ और कलरिंग करती हूँ।

Tuesday, June 5, 2007

मेरी कलरिंग बुक से


ये मैंने कलरिंग की है। मम्‍मी ने कहा कि कोई भी कलर कर दो इसलिए मैंने क्रो में रंग बिरंगे कलर कर दिए वैसे क्रो ब्‍लैक कलर का होता है।