
ये मेरा जोकर है। ये मेरे स्कूल से मिला है- पिछले स्कूल ऐनेक्स कांन्वेंट से। मैं उस स्कूल से प्यार करती हूँ। एनेक्स कांन्वेंट स्कूल के मेरे दोस्त सुरभि, सोहम और समर्थ मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। अब मैं नए स्कूल बाल भारती मे आ गई हूँ। अब बाल भारती स्कूल में मेरे दोस्त हैं- प्रियल, खुशी रावत।