ये मेरा जोकर है। ये मेरे स्कूल से मिला है- पिछले स्कूल ऐनेक्स कांन्वेंट से। मैं उस स्कूल से प्यार करती हूँ। एनेक्स कांन्वेंट स्कूल के मेरे दोस्त सुरभि, सोहम और समर्थ मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। अब मैं नए स्कूल बाल भारती मे आ गई हूँ। अब बाल भारती स्कूल में मेरे दोस्त हैं- प्रियल, खुशी रावत।
4 comments:
ये तो आपका बढ़िया जोकर है :)
चिंता न करें मिश पुराने दोस्त छूटते हैं तो ही नए दोस्त बनते हैं। :)
बहुत सुन्दर है।
क्या मिश ? कोई नई कविता, कहानी, किस्सा- कुछ नहीँ! तुमने भाई का दाँत टूटने का किस्सा भी नहीँ सुनाया! भाई हुआ क्या था? मैगी पार्टी कैसी रही?
अप्पम
Post a Comment