Friday, November 14, 2008

आज मैं बनी झांसी की मर्दानी रानी


आज मेरे स्कूल में फेंसी ड्रेस का फंक्शन था ! मैं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनी थी ! खूब मज़ा आया ! मैंने कहा -
क्या आपने बुंदेले हरबोलों के मुंह से मेरी कहानी सुनी है ? मैं हूं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ! बचपन में एक बार मुझसे कहा गया था कि लडकियां घोडे की सवारी नहीं किया करतीं !
पर मैंने तो ज़िद ही पाल ली थी ! इसी ज़िद के सहारे मैंने घोडे की सवारी भी की और देश की रक्षा भी की ! मैंने शत्रुओं से कहा -
मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी "