Friday, November 14, 2008

आज मैं बनी झांसी की मर्दानी रानी


आज मेरे स्कूल में फेंसी ड्रेस का फंक्शन था ! मैं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनी थी ! खूब मज़ा आया ! मैंने कहा -
क्या आपने बुंदेले हरबोलों के मुंह से मेरी कहानी सुनी है ? मैं हूं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ! बचपन में एक बार मुझसे कहा गया था कि लडकियां घोडे की सवारी नहीं किया करतीं !
पर मैंने तो ज़िद ही पाल ली थी ! इसी ज़िद के सहारे मैंने घोडे की सवारी भी की और देश की रक्षा भी की ! मैंने शत्रुओं से कहा -
मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी "

11 comments:

CG said...

हलो मिश,

आप तो इस रोल में जम रही हो... पर्फेक्ट लुक!...

Anonymous said...

मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी " क्या बात हैं मिश बहुत अच्छी लग रही हो

seema gupta said...

" wow, so beautiful..."

LOve ya

मोहन वशिष्‍ठ said...

यही आज के समय की मांग भी है आप बहुत अच्‍छे लग रहे हो बहुत बढिया

mehek said...

bahut sundar tasveer

Rajesh Roshan said...

क्‍या गजब है...हुकूम रानी लक्ष्‍मीबाई

शोभा said...

aap bahut pyari lag rahi hain. bus isi bhavna ko apne dil main rakhiye aur badi hokar ek veer nari baniye. bahut bahut pyar aur ashirwad ke sath

Gyan Darpan said...

मिश बहुत अच्छी लग रही हो झाँसी की रानी बनकर |

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

मिश बहुत सुंदर , आज कल में ही रानी का जन्मदिन है . जरुर मनाना

Sanjeet Tripathi said...

bahut sundar!!

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर…आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।